विश्व एड्स दिवस पर जी.जी.डी.एस.डी. कॉलेज में जागरूकता रैली
विश्व एड्स दिवस पर जी.जी.डी.एस.डी. कॉलेज में जागरूकता रैली
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एचआईवी संक्रमण के प्रसार के कारण बढ़ती एड्स महामारी के प्रति जागरूकता का संदेश अपने पोस्टरों के माध्यम से प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने युवा पीढ़ी को इस बीमारी के प्रति जागरूक रहने, जागरूकता फैलाने, सुरक्षित जीवन-शैली अपनाने तथा समाज के प्रति उत्तरदायी नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया।
महाविद्यालय रेड रिबन क्लब के प्रभारी सहायक प्राध्यापक यशविंदर सिंह के नेतृत्व में एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक अरविंद कुमार, आई.टी. सेल के प्रमुख संदीप गोपाल तथा सहायक प्राध्यापक मानेश्वर ठाकुर भी विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं