जिला स्तरीय विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में सम्पन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला स्तरीय विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में सम्पन्न

 जिला स्तरीय विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में सम्पन्न


 रिवालसर : अजय सूर्या /

जिला स्तरीय विश्व एड्स दिवस का आयोजन राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में प्राचार्य डॉ. के. सी. कश्यप की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य कश्यप व डॉ. अरिंदम राय, जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी, द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।


कार्यक्रम के तहत पेंटिंग, रंगोली, नाटक व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गईं।

पेंटिंग प्रतियोगिता में दीपिका ने प्रथम, दीपिका शर्मा ने द्वितीय तथा रक्षा देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रंगोली प्रतियोगिता में सुष्मिता की टीम प्रथम, इंदिरा कुमारी की टीम द्वितीय तथा दीपिका की टीम तृतीय रही।

स्लोगन प्रतियोगिता में अंजना शर्मा प्रथम, सिमरन शर्मा द्वितीय व प्रियानी शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं।


अपने संबोधन में डॉ. अरिंदम राय ने एड्स के संक्रमण के प्रमुख कारणों—असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुइयों का प्रयोग, संक्रमित रक्त चढ़ाना और संक्रमित मां से बच्चे में संक्रमण—की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक उच्च गुणवत्ता वाली एआरटी दवाइयों की उपलब्धता से गर्भवती महिलाओं के वायरल लोड को कम कर नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रक्त चढ़ाने से पूर्व एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी की जांच अनिवार्य होने से संक्रमण का खतरा लगभग न के बराबर रह गया है।


उन्होंने युवाओं में नशे के लिए दूषित सुईयों के बढ़ते उपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यही कारण है कि एचआईवी मामलों में युवा वर्ग अधिक प्रभावित हो रहा है।


कार्यक्रम के अंत में जागरूकता रैली को प्राचार्य डॉ. के. सी. कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


समारोह को सफल बनाने में रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी श्रीमति अंजलि परमार, ममता संगठन के जिला समन्वयक रोहित वशिष्ठ का विशेष योगदान रहा।

प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक मंडल में प्रो. सूरज मणि, प्रो. यशपाल और प्रो. कुलदीप कुमार शामिल रहे।


यह कार्यक्रम रेड रिबन क्लब, एंटी ड्रग क्लब, रोड सेफ्टी क्लब, एनएसएस एवं रोवर-रेंजर यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं