कोटखाई के पास पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

कोटखाई के पास पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत

कोटखाई के पास पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत 


हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।घायल हुए लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।  

मिली जानकारी के अनुसार हादसा कोटखाई रामनगर के खोला कैंची के पास हुआ। गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में जोगिंदर सिंह (पुत्र बालक राम, निवासी खोला गांव) और तीन नेपाली मूल के नागरिक शामिल हैं। फिलहाल, इन नेपाली नागरिकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।

Himachal Media - Apps on Google Play

कोई टिप्पणी नहीं