आत्मनिर्भर हिमाचल सम्मेलन: सरकाघाट से 1072 लाभार्थी होंगे शामिल, परिवहन व्यवस्थाओं की समीक्षा पूरी
आत्मनिर्भर हिमाचल सम्मेलन: सरकाघाट से 1072 लाभार्थी होंगे शामिल, परिवहन व्यवस्थाओं की समीक्षा पूरी
मंडी : अजय सूर्या /
आगामी 11 दिसंबर को मंडी में आयोजित होने वाले आत्मनिर्भर हिमाचल जन संकल्प सम्मेलन के लिए उपमंडल सरकाघाट की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। एसडीएम सरकाघाट राजेन्द्र कुमार गौतम ने रविवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर लाभार्थियों की भागीदारी तथा परिवहन व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की।
एसडीएम ने बताया कि सरकाघाट उपमंडल की विभिन्न 13 योजनाओं के कुल 1072 लाभार्थी राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे। इनके साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। सभी प्रतिभागियों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के माध्यम से मंडी पहुँचाया जाएगा। इसके लिए रूट प्लान तैयार कर लिया गया है।
परिवहन व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए 29 संपर्क अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो लाभार्थियों और कर्मचारियों के समूहों का समन्वय करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम गौतम ने कहा कि 11 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अपने तीन वर्ष पूरे करने जा रही है। इसी उपलक्ष्य में आयोजित जन संकल्प सम्मेलन में मुख्यमंत्री आगामी दो वर्षों के लिए आत्मनिर्भर हिमाचल का नया विज़न साझा करेंगे।
बैठक में विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों द्वारा प्रदान किए जा रहे लाभों और योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही लाभार्थियों को प्रस्तावित विशेष राहत पैकेज 2025 के वितरण पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार सतीश कुमार, संजीव कुमार, जगदीश कुमार, रिखी राम, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सरकाघाट, क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी अनील कुमार शर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी, तहसील कल्याण अधिकारी गोपालपुर जगदीश कुमार शर्मा, बल्द्वाड़ा पूनम शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश जसवाल, कार्यालय कानूनगो राजेन्द्र पुरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी , पंचायत सचिव और ग्रामीण राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं