राष्ट्रीय निंजा चैम्पियनशिप के विजेता खिलाड़ियों का मंडी में सम्मान, 17 पदकों के साथ लौटे जांबाज
राष्ट्रीय निंजा चैम्पियनशिप के विजेता खिलाड़ियों का मंडी में सम्मान, 17 पदकों के साथ लौटे जांबाज
मंडी : अजय सूर्या /
राष्ट्रीय निंजा चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर मंडी लौटे आठ खिलाड़ियों का आज होटल राजमहल, मंडी में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कोच अजय ठाकुर के मार्गदर्शन में खेले इन खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में कुल 17 पदक — 11 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य — जीतकर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमका दिया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रो-वीसी डॉ. अनुपमा सिंह, रोटरी क्लब के सदस्य, पुष्पा सिंह (आर्ट ऑफ लिविंग विमेन क्लब), विमेन क्लब की अन्य सदस्याएँ, राजेश कुमार, मुनीश सूद सहित मंडी के कई प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. अनुपमा सिंह ने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास बच्चों को खेल की ओर प्रेरित करते हैं और उन्हें नशे जैसी कुरीतियों से दूर रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा, “स्वस्थ, जागरूक और अनुशासित युवा ही विकसित भारत के सपने को साकार कर सकते हैं। केवल सपने दिखाना पर्याप्त नहीं, बल्कि युवाओं के साथ खड़े होकर उन्हें सहयोग देना ही सच्ची सामाजिक जिम्मेदारी है।”
रोटरी क्लब और आर्ट ऑफ लिविंग विमेन क्लब के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से कहा कि ऐसे आयोजन खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ मंडी में खेल संस्कृति को भी मजबूत करते हैं।
कोच अजय ठाकुर ने खिलाड़ियों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे समुदाय के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।
आज का यह सम्मान समारोह मंडी जिला में खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह और सामाजिक एकता की प्रेरक मिसाल बनकर सामने आया।


कोई टिप्पणी नहीं