सीएम सुक्खू के मेडिकल क्लेम फैसले का पीसी विश्वकर्मा ने किया स्वागत, BJP पर साधा निशाना - Smachar

Header Ads

Breaking News

सीएम सुक्खू के मेडिकल क्लेम फैसले का पीसी विश्वकर्मा ने किया स्वागत, BJP पर साधा निशाना

 सीएम सुक्खू के मेडिकल क्लेम फैसले का पीसी विश्वकर्मा ने किया स्वागत, BJP पर साधा निशाना




 नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

भारत जोड़ो एवं लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान की कोर कमेटी के राष्ट्रीय सदस्य पीसी विश्वकर्मा ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू के उस वक्तव्य का स्वागत किया जिसमें उन्होंने मेडिकल क्लेम को एक महीने के अंदर क्लियर करने की घोषणा की और सभी विभागों को मेडिकल क्लेम ट्रेज़री में पेश करने के आदेश किए हैं

सुक्खू पहले ही घोषणा कर चुके है 70 वर्ष के ऊपर की आयु वालों का सारा एरियर एक मुश्त जारी कर दिया जाएगा और अगले कुछ समय बाद तमाम देय कर्मचारियों पेंशनरों को दे दिए जाएंगे।

पीसी विश्वकर्मा ने विपक्ष भाजपा के घड़ियाली आंसू बहाने की आलोचना की और कहा कि जव नए वेतनमान लागू तो जय राम सरकार के पास 2 साल का समय था लेकिन जय राम सरकार ने बड़े हुए वेतन के एरियर रोक लिए केवल 20%ही दिए और 12 हजार करोड़ की देनदारी सुक्खू सरकार पर छोड़ गए और आज विपक्ष में बैठ कर पेंशनरों कर्मचारियों के लिए सहानुभूति दिखा रहे है,पुरानी पेंशन तो व्हाल नहीं की महिलाओं को कोई पेंशन नहीं दी,

पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि विपक्ष स्पष्ट करे कि यदि बीजेपी को सत्ता मिले तो पुरानी पेंशन व्हाल रहेगी बंद तो नहीं करेंगे महिला को 1500रुपया महीना पेंशन देंगे।


कोई टिप्पणी नहीं