हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग नूरपुर के अधीक्षण अभियंता को मिला एक प्रतिनिधि मंडल - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग नूरपुर के अधीक्षण अभियंता को मिला एक प्रतिनिधि मंडल

 हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग नूरपुर के अधीक्षण अभियंता को मिला एक प्रतिनिधि मंडल


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर हिमाचल प्रदेश गद्दी कल्याण बोर्ड के सदस्य जगदीश चौहान द्वारा आज तीसरी बार सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सुलियाली को ज्ञापन के माध्यम से अल्टीमेटम दिया गयाl चौहान ने वताया कि उनकी ओर से गुरचाल गांव के 41 लोगों द्वारा किए गए हस्ताक्षर जिसमें गुरचाल बस स्टॉप पर रेन शैल्टर बनाने तथा आर सी सी क्लबर्ट डालने का आग्रह किया गया था l आज दिन तक कोई सुनाईइस विषय मे नहीं हुई l अगर इस मामले मे एक महीने तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई तो इस मामले को लोक निर्माण मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया जाएगाl गौरतलब है कि इस समस्या के कारण बरसात के मौसम में स्कूली बच्चों,ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियो व राहगीरों ब गांव वासियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है जिस विषय में दिनांक 10 जुलाई 2025 को सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सुलियाली से डेप्युटेशन मिल कर ज्ञापन सौंपा गया था और 19 जुलाई 2025 को उप मण्डल अधिकारी नागरिक नूरपुर द्वारा भी इस पर उचित कार्यवाही करने के आदेश दिए गए थे मगर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई तत्पश्चात 28 अगस्त 2025 को फिर सहायक अभियंता को स्मरण पत्र भेजा गया मगर इतना समय बीत जाने पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है जिस से लोगों में भारी आक्रोश हैl इसी संदर्भ में आज प्रधान ग्राम पंचायत गुरचाल खुशबंत चौहान सहित अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग नूरपुर श्री मोहिंदर पाल धीमान एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले में मिला हैl प्रतिनिधिमंडल द्वारा इस समस्या के वारे मे अवगत कराया गयाl समस्या को मध्य नजर रखते हुए अधीक्षण अभियंता महेंद्र पाल धीमान ने प्रतिनिधि मंडल को पूर्ण आश्वासन दिया है कि शीघ्र इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं