नग्गरखंड पेंशनर महासंघ की मासिक बैठक संपन्न
नग्गरखंड पेंशनर महासंघ की मासिक बैठक संपन्न
मनाली : ओम बौद्ध /
हिमाचल प्रदेश पेंशनर महासंघ नग्गर खंड की बैठक संघ के प्रधान लालचंद ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में संघ के वरिष्ठ उप प्रधान भानु प्रकाश गौतम ने अपने विचार रखें और 28 नवंबर को धर्मशाला में पेंशनर्स संघ द्वारा रोष रैली के संबंध में जानकारी दी उन्होंने कहा कि सरकार ने माना है कि शीतकालीन विधानसभा सत्र के समापन के एक सप्ताह के भीतर जेसीसी के संगठन के लिए संयुक्त संघर्ष समिति को विधिवत आमंत्रित किया जाएगा और पेंशनर्स के बकाए के लिए सौहार्दपूर्ण बातचीत की जाएगी । सरकार के इस फैसले के लिए पेंशनर्स संघ ने सरकार का धन्यवाद किया। बैठक के दौरान राज्य के वरिष्ठ उप प्रधान पूर्ण देव शर्मा ने भी अपने विचार रखे ।
बैठक के दौरान नए सदस्य गिरधर तथा चुनी लाल ने भी संगठन की सदस्यता ली तथा पेंशनर्स परिवार में उनका स्वागत किया गया ।
इस दौरान पेंशनर्स महासंघ नग्गर के वित्त सचिव निर्मल चंद्र बोध, खंड महासचिव अजीत स्नेही, प्रेस सचिव हीरालाल ठाकुर, जिला सचिव रूप सिंह ठाकुर, कृपालचंद ठाकुर, उप प्रधान खंड प्रेमचंद वर्मा,हरबंस लाल शर्मा, रुप चंद, जय कृष्ण शर्मा, तृप्ता गुप्ता, मीना कुमारी, जय देवी, गोपाल दास, तीर चंद ,आलम राम, बाला राम और सोम देव आदि उपस्थित रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं