नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सुलायली मे श्रीराम कथा महोत्सव 4अक्टूबर से आरंभ :- स्वामी हरीशानंद जी - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सुलायली मे श्रीराम कथा महोत्सव 4अक्टूबर से आरंभ :- स्वामी हरीशानंद जी

 नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सुलायली मे श्रीराम कथा महोत्सव 4अक्टूबर से आरंभ :- स्वामी हरीशानंद 



नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा गांव सुलियाली मे स्थित राजकीय विद्यालय के मैदान में "दीपावली पर्व को समर्पित श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा पावन कथा महोत्सव 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन शाम को आयोजित किया जायेगा l कथा व्यास के रूप में आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री गरिमा भारती व भगवान श्रीराम के जीवन व उनकी आदर्श मर्यादाओं एवं चरित्र की अनुपम गाथा का वाचन कर भक्तजनों को जीवन को राममय बनाने की प्रेरणा प्रदान करेंगी।इस अवसर पर स्वामी हरिशानंद जी ने वताया कि “मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम केवल एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व नहीं बल्कि जीवन की प्रत्येक स्थिति में मर्यादा और आदर्श निभाने का अनुपम उदाहरण हैं। दीपावली का सच्चा अर्थ तभी है जब हम अपने भीतर बसे अहंकार, क्रोध और नकारात्मकता रूपी रावण को पराजित कर श्रीराम के सद्गुणों को अपने जीवन में उतारेंl कथा स्थल पर प्रतिदिन भव्य लंगर एवं प्रसाद की व्यवस्था की गई है, जिससे सभी श्रद्धालु आध्यात्मिक आनंद के साथ-साथ प्रेम व एकता का अनुभव कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं