शाहपुर के सात स्कूलों में अब सीबीएसई पाठ्यक्रम
शाहपुर के सात स्कूलों में अब सीबीएसई पाठ्यक्रम
केवल सिंह पठानिया के प्रयासों से शिक्षा में बड़ा बदलाव
ग्रामीण परिवेश के बच्चों को घर के पास मिलेगी सीबीएसई शिक्षा
शाहपुर : जनक पटियाल /
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। अब शाहपुर, रैत, चढ़ी, दरीणी, कलयाड़ा, लंज और हारचक्कियां के सात वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई सीबीएसई पाठ्यक्रम के तहत होगी।
यह संभव हुआ है शाहपुर के लोकप्रिय विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया जी के अथक प्रयासों और दूरदृष्टि के चलते। शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सदैव सजग रहने वाले पठानिया जी के प्रयासों से अब ग्रामीण परिवेश के बच्चों को घर के समीप ही सीबीएसई पद्धति से शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
शाहपुर क्षेत्र के लोग इस निर्णय से अत्यंत उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह पहल न केवल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम है, बल्कि शिक्षा के स्तर को और ऊँचाई प्रदान करने वाला भी सिद्ध होगा।
कोई टिप्पणी नहीं