नगर निगम पालमपुर की सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न
नगर निगम पालमपुर की सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न
आवारा कुत्तों की नसबंदी एवं सौर लाइटों की मरम्मत जैसे मुद्दों पर चर्चा
दिनांक 6 अक्तूबर 2025 को पालमपुर नगर निगम सभागार में नगर निगम पालमपुर की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय महापौर श्री गोपाल नाग ने की, जिसमें सभी पार्षदगण उपस्थित थे। पालमपुर के विधायक श्री आशीष बुटेल भी इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में नगर क्षेत्र में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम द्वारा 'नैन फाउंडेशन' संस्था के साथ नसबंदी एवं टीकाकरण अभियान चलाने हेतु समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, नगर क्षेत्र में खराब पड़ी सौर स्ट्रीट लाइटों की शीघ्र मरम्मत के निर्देश महापौर द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए ताकि नागरिकों को बेहतर रात्रि प्रकाश सुविधा मिल सके ।
बैठक में श्री राधाकृष्ण मंदिर के पास निर्माणाधीन पार्किंग परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई और कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त, शहरी विकास विभाग, शिमला द्वारा शुरू किए गए 'स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर अभियान' के दूसरे चरण में पालमपुर नगर निगम की सक्रिय भागीदारी के बारे में भी जानकारी दी गई।
विधायक श्री आशीष बुटेल ने नगर निगम के कार्यों की सराहना करते हुए कई सुझाव एवं निर्देश दिए ताकि पालमपुर नगर को और अधिक साफ-सुथरा, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाया जा सके। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशीष शर्मा ने आश्वासन दिया कि नगर निगम के सभी लंबित कार्य समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण किए जाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं