वन अधिकार कानून 2006 को लागू करो : मनजीत डोगरा
वन अधिकार कानून 2006 को लागू करो : मनजीत डोगरा
जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते पंचरुखी क्षेत्र की जनता की एक बैठक आज पंचरुखी में किसान नेता एवं समाजसेवी मनजीत डोगरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में वन अधिकार कानून मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार भट्ट विशेष तौर पर उपस्थित हुए राजकुमार भट्ट ने कहा कि देश के आदिवासी तथा गैर आदिवासी क्षेत्रों में जो लोग वन भूमि पर 50 वर्षों से अधिक समय से अपना गुर्जर बसर कर रहे हैं, परंतु भूमि का पटटा उनके नाम नहीं है ऐसे लोगों के भूमि के दावों को प्रस्तुत करने तथा नियमित करने के लिए वन अधिकार कानून 2006 देश की संसद में बनाया गया है । भट्ट ने कहा की हिमाचल प्रदेश में लाखों ऐसे लोग हैं जो वन भूमि तथा अन्य प्रकार की सरकारी भूमियों पर सदियों से अपना गुर्जर बसर कर रहे हैं अतः इस कानून के तहत इनकी इन भूमियों को नियमित करने की जरूरत है। तथा इस कानून के तहत भूमियों के नियमितकरण की प्रक्रिया को इस क्षेत्र में भी बड़ी तेजी से शुरू करने की जरूरत है ।
किसान नेता एवं समाजसेवी मनजीत डोगरा ने कहा की वर्तमान में सत्तासीन कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि वन अधिकार कानून 2006को प्रदेश में व्यापक रूप से लागू करेंगे। आज प्रदेश की कुछ आदिवासी तथा गैर आदिवासी क्षेत्रों में कानून को लागू किया जा रहा है । परंतु जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में अभी भी वन अधिकार कानून को लेकर प्रशासन बिल्कुल सक्रिय नहीं है जिस पर खेद व्यक्त करते हुए मनजीत डोगरा ने कहा की हिमाचल प्रदेश सरकार विकासखंड पंचरुखी तथा विकासखंड लंबा गांव के प्रशासन को आदेश जारी करें कि वन अधिकार कानून 2006 को लागू करने की प्रक्रिया पंचायती स्तर पर शुरू की जाए क्योंकि हजारों के हिसाब से इस क्षेत्र में ऐसे लोग हैं जो वन भूमि व अन्य प्रकार की सरकारी भूमियों पर सदियों से अपना गुर्जर वसर कर रहे हैं । इन तमाम लोगों को वन अधिकार कानून 2006 के अंतर्गत अपने भूमि पर कानूनी दावा प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को इस क्षेत्र में शुरू करने की जरूरत है ।


कोई टिप्पणी नहीं