रोहतांग में ताज़ा वर्फवारी से घाटी में बढ़ी ठिठुरन - Smachar

Header Ads

Breaking News

रोहतांग में ताज़ा वर्फवारी से घाटी में बढ़ी ठिठुरन

 रोहतांग में ताज़ा वर्फवारी से घाटी में बढ़ी ठिठुरन 

निचले इलाकों में दिन में खिली धूप 


मनाली : ओम बौद्ध /

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग दर्रा सहित ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार सुबह ताजा हिमपात हुआ। जिस से मनाली व आस पास के क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया वही बर्फबारी को देखते हुए रोहतांग की बजाय मढ़ी तक वाहनों को भेजा गया । ऐसे में सड़क पर बर्फ के चलते कई जगह फिसलन भी हो गई हैं। सोमवार को हालांकि कुल्लू मनाली में दिन को मौसम साफ रहा लेकिन रोहतांग में 2 इंच तक बर्फबारी हुई। ठंड होने के कारण लोगों ने गरम कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं और घरों में तंदूर की तपिश लेना शुरू कर दी है l बागवानों ओर किसानों की माने तो इस माह वर्फवारी का होना अति आवश्यक है जिस के कारण बगीचों में नमी बनी रहेगी l मनाली के स्थानीय निवासी गौतम नाथ ठाकुर ने बताया कि सोमवार सुबह रोहतांग के साथ साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। जिससे तापमान में भी गिरावट आई है । उन्होंने कहा कि एक और जंहा आज मनाली के रोहताग पास सहित आस पास के क्षेत्रों में सुबह हल्की बर्फबारी हुई है तो वन्ही मनाली शहर सहित आस पास के क्षेत्रों में दिनभर धूप और बादल का क्रम जारी रहा । मनाली के मॉल रोड पर दिन में पर्यटक धूप का आनंद लेते नजर आए l ठाकुर ने कहा कि घाटी के लोग लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतज़ार कर रहे हैं । मौसम का मिजाज देख कर ऐसे में उन्हें उम्मीद है की जल्द ही निचले क्षेत्रों में भी बर्फबारी होगी। उन्होंने कहा कि दिसंबर और जनवरी माह की वर्फवारी किसानों बागवानों के लिए अमृत साबित होगी

कोई टिप्पणी नहीं