बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : केवल सिंह पठानिया - Smachar

Header Ads

Breaking News

बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : केवल सिंह पठानिया

 बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : केवल सिंह पठानिया

पीएम  राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हारचक्कियां में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत


16 लाख से बने अतिरिक्त कमरे का लोकार्पण

उत्कृष्ट छात्रों को किया सम्मानित

शाहपुर : जनक पटियाल /

शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हारचक्कियां के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने 16 लाख रुपये की लागत से निर्मित अतिरिक्त कमरे का विधिवत लोकार्पण किया।


अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कलस्टर प्रणाली लागू कर रही है, जिससे प्रयोगशालाओं, खेल मैदान, पुस्तकालय एवं अन्य संसाधनों का बेहतर उपयोग कर विद्यार्थियों को उन्नत सुविधाएँ प्रदान की जा सकेंगी।


उन्होंने नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई बाल पौष्टिक आहार योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि सप्ताह में एक दिन बच्चों को अंडा या स्थानीय फल उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिससे पोषण स्तर में सुधार होगा।


चंगर क्षेत्र पर विशेष ध्यान


उपमुख्य सचेतक ने बताया कि चंगर क्षेत्र की पंचायतों के लिए करोड़ों रुपये की सूखाहार योजना तैयार की जा रही है, जिससे लगभग 2000 किसानों की 337 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए 3.16 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं, जिससे क्षेत्र को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।


उन्होंने अवगत करवाया कि आईटीआई हारचक्कियां के लिए 25 कनाल भूमि ट्रांसफर हो चुकी है, शीघ्र ही नया भवन निर्मित होगा और अतिरिक्त ट्रेड भी शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही हारचक्कियां तहसील भवन का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा।


नई घोषणाएँ


विद्यालय में एक और अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 10 लाख रुपये की घोषणा।


1 अप्रैल 2026 से सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को पानी की बोतलें उनके द्वारा उपलब्ध करवाई जाएँगी।


इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ भी प्रेषित कीं।


पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम


समारोह में वर्षभर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

हारचक्कियां एक्स-सर्विसमेन लीग ने उपमुख्य सचेतक के माध्यम से विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स किट भेंट की।


प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के लिए कबड्डी मैट उपलब्ध करवाने, अतिरिक्त कमरा निर्माण करवाने और स्कूल को सीबीएसई पैटर्न में लाने के लिए आभार व्यक्त किया।


छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों व नशा मुक्ति पर आधारित नृत्य-नाटिका ने सभी को प्रभावित किया।

विद्यालय के एक प्रतिभाशाली विद्यार्थी ने उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया को उनकी स्वयं बनाई हुई पेंटिंग भेंट की।


उपस्थित गण

इस अवसर पर एटीसी शाहपुर प्रभारी वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, बीडीओ रैत कमलजीत, सहायक अभियंता लोक निर्माण विपुल पुंज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीडी शर्मा, सलाहकार विनय, जिप सदस्य नीना ठाकुर, रीना पठानिया, चंगर कांग्रेस प्रधान सुर्जन, भीखम सिंह, ओमप्रकाश, रेखा चौधरी, एसएमसी प्रधान मेहर चंद, विक्रम गुलेरिया, निशा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूलों के प्रधानाचार्य, स्टाफ, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं