जयसिंहपुर में राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव का समापन पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री रहे मुख्य अतिथि,
जयसिंहपुर में राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव का समापन पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री रहे मुख्य अतिथि,
जयसिंहपुर
राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव के समापन समारोह में आज उप मुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने उत्सव की स्मारिका का विमोचन भी किया। अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री ने दशहरा उत्सव की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हमारी समृद्ध परंपराओं, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करती रहेगी ताकि आने वाली पीढ़ियों तक हमारी परंपराएं और संस्कार पहुँच सकें।
समारोह के दौरान उप मुख्यमंत्री ने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयसिंहपुर विस की विभिन्न योजनाओं के लिए 25 करोड़ रुपए मंत्री की मांग पर सरकार से मंजूर करवाने का प्रयास करेंगे। प्रदेश सरकार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
समारोह में आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल तथा कानून मंत्री श्री यादविंद्र गोमा, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा, एचआरटीसी बीओडी सदस्य राम गोपाल शर्मा, जल शक्ति विभाग धर्मशाला जोन के मुख्य अभियंता दीपक गर्ग, बस अड्डा प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता कमल शर्मा, कांग्रेस नेता जसवंत ढढवाल एवं केसर कटोच, एसडीएम संजेव ठाकुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं