मेला कमेटी पंतेहड ने दशहरे के उपलक्ष्य में आयोजित किया भव्य कार्यक्रम - Smachar

Header Ads

Breaking News

मेला कमेटी पंतेहड ने दशहरे के उपलक्ष्य में आयोजित किया भव्य कार्यक्रम

मेला कमेटी पंतेहड ने दशहरे के उपलक्ष्य में आयोजित किया भव्य कार्यक्रम



हिमाचल मीडिया। पालमपुर (पंतेहड)। अमित शर्मा। मेला कमेटी पंतेहड द्वारा दशहरे के उपलक्ष्य पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष मनजीत पठानिया की अध्यक्षता में किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सर्व समाज बंधु युवा कल्याण मंच के अध्यक्ष पं. संजीव शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर झांकियों का भी आयोजन किया गया। 

मुख्यातिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध पदाधिकारियों को पटका देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात कमेटी द्वारा आयोजित लॉटरी के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। 

इस आयोजन में रणवीर पटियाल, जितेंद्र भूरिया, सुरेन्द्र राणावत, मिंटू पठानिया, रंजन कटोच, मदन लाल, समस्त कमेटी की पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे और समस्त गांववासियों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं