14 दिसंबर को नागनी माता मंदिर कंडवाल के प्रागण में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा - Smachar

Header Ads

Breaking News

14 दिसंबर को नागनी माता मंदिर कंडवाल के प्रागण में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा

 14 दिसंबर को नागनी माता मंदिर कंडवाल के प्रागण में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा 


 नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर प्रदेश की नागनी माता मंदिर कंडवाल में विभिन्न संगठनों की एक बैठक आज सम्पन्न हुई l इस वैठक मे लगभग 13 सामाजिक संगठनों जैसे राधास्वामी , नागिनी माता प्रबंधक समिति पक्का टियाला,पूर्व सैनिक सेवा परिषद इत्यादि संगठनों के 35 लोगों ने हिस्सा लिया l इस वैठक मे यह निर्णय लिया कि दिनांक 14/12/ 2025 रविवार को नागनी माता मंदिर के प्रांगण में एक विराट हिंदू सम्मेलन करवाया जाएगा।स्वामी राघवानंद (अद्वैत स्वरूप संन्यास आश्रम भरमाड की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगाl इस अवसर पर अयोध्या से आए हुए धर्म ध्वजों का वितरण भी इस कार्यक्रम में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन नागनी माता प्रबंधन समिति पक्का टियाला/कंडवाल के द्वारा किया जायेगा l यह जानकारी आज बैठक के उपरांत समिति अध्यक्ष ठाकुर हरि सिंह ने दी ।

कोई टिप्पणी नहीं