अगर केंद्र ने हिमाचल को 15 रुपए भी नहीं दिए तो कांग्रेस सरकार 15 से ऊपर की पूरी रकम तुरंत लौटाए – अजय राणा - Smachar

Header Ads

Breaking News

अगर केंद्र ने हिमाचल को 15 रुपए भी नहीं दिए तो कांग्रेस सरकार 15 से ऊपर की पूरी रकम तुरंत लौटाए – अजय राणा

 “अगर केंद्र ने हिमाचल को 15 रुपए भी नहीं दिए तो कांग्रेस सरकार 15 से ऊपर की पूरी रकम तुरंत लौटाए – अजय राणा की खुली चुनौती”

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार का बयान सरासर झूठ और भ्रम फैलाने वाला : अजय राणा


केंद्र सरकार ने हिमाचल को 2022 से 2025 तक आपदा राहत के लिए 3,451.43 करोड़ रुपये दिए

13 दिसंबर को नड्डा के अभिनंदन से गूंजेगा शिमला, कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश होगा

शिमला : गायत्री गर्ग /

भाजपा प्रवक्ता अजय राणा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार द्वारा केंद्र सरकार पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि “गद्दी पर बैठते ही विनय कुमार ने झूठ बोलना शुरू कर दिया है। वह मुख्यमंत्री और कांग्रेस आलाकमान के दबाव में तथ्यहीन और भ्रामक बयानबाजी कर रहे हैं।”


अजय राणा ने विनय कुमार को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार ने हिमाचल को 15 रुपये भी नहीं दिए हैं, तो प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र से प्राप्त 15 रुपये से ऊपर की समस्त राशि तत्काल प्रभाव से वापस लौटाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व जानबूझकर जनता को गुमराह कर रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार ने आपदा की हर घड़ी में हिमाचल का खुलकर साथ दिया है।


केंद्र सरकार ने हिमाचल को हजारों करोड़ की राहत, कांग्रेस फैला रही झूठा प्रचार


अजय राणा ने बताया कि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार 31 अक्टूबर 2025 तक भारत सरकार ने आपदा जोखिम प्रबंधन निधि के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश को 3,451.43 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जबकि प्रदेश सरकार की ओर से 769.82 करोड़ रुपये का अंशदान दिया गया। इस प्रकार कुल 4,221.25 करोड़ रुपये की राशि आपदा राहत, पुनर्निर्माण, शमन और क्षमता निर्माण पर जारी की गई।


उन्होंने कहा कि विभिन्न मदों में 3,686.10 करोड़ रुपये में से 3,345.02 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं और 341.08 करोड़ रुपये अभी शेष हैं। वर्ष 2022 से 2025 तक केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के माध्यम से कुल 3,283.71 करोड़ रुपये हिमाचल को दिए, जिसमें एसडीआरएफ से 1,479.20 करोड़, एनडीआरएफ से 1,488.19 करोड़ और एसडीएमएफ से 316.32 करोड़ रुपये शामिल हैं।


भाजपा प्रवक्ता ने यह भी बताया कि विश्व बैंक के माध्यम से हिमाचल के लिए 2,687 करोड़ रुपये की बड़ी परियोजना को मंजूरी दी गई है, जिससे सड़कों, पुलों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों, जल संरचनाओं और भूस्खलन शमन पर बड़े पैमाने पर कार्य होंगे। साथ ही नुकसान के वैज्ञानिक आकलन के लिए केंद्र सरकार ने उच्चस्तरीय इंटर-मिनिस्ट्रीयल दल भी तैनात किया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर और सहायता दी जाएगी।



कांग्रेस के तीन साल के जश्न में राहुल-प्रियंका के आने पर संशय, 13 दिसंबर को नड्डा का भव्य अभिनंदन


अजय राणा ने कहा कि कांग्रेस के तीन वर्ष के तथाकथित जश्न में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आने को लेकर खुद कांग्रेस के प्रदेश नेताओं में संशय है, जिससे साफ होता है कि केंद्रीय नेतृत्व का प्रदेश कांग्रेस पर भरोसा नहीं रहा।


उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को शिमला के पीटरहॉफ में भाजपा के राष्ट्राध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अभिनंदन कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे। बिहार चुनाव में प्रचंड विजय के बाद नड्डा का यह हिमाचल का पहला दौरा होगा। उनके आगमन से भाजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश और ऊर्जा का संचार होगा।


अजय राणा ने कहा कि नड्डा का यह दौरा कांग्रेस के झूठ और विफल शासन पर करारा प्रहार साबित होगा तथा हिमाचल की जनता एक बार फिर केंद्र सरकार की संवेदनशीलता और भाजपा की प्रतिबद्धता को देखेगी।

कोई टिप्पणी नहीं