शाहपुर में 75 ग्राम 'चिट्टा' (हेरोइन) के साथ 3 गिरफ्तार
शाहपुर में 75 ग्राम 'चिट्टा' (हेरोइन) के साथ 3 गिरफ्तार
09 दिसंबर, 2025 को पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत सारनू पुल के पास एक वाहन (नंबर: HR41F-1766) की तलाशी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
जब्ती: वाहन से 75 ग्राम 'चिट्टा' / 'हेरोइन' नामक स्वापक औषधि बरामद की गई है।
गिरफ्तारी: इस मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जो सभी पंजाब के अमृतसर क्षेत्र के निवासी हैं:
विक्की (निवासी मकान न. 305, अमृतसर)
संदीप सिंह (निवासी गांव अमृतसर मकान न. 12)
विशाल सिंह (निवासी मकान न. 305 धूपसरी संत नगर बैरका)
अभियोग: इन तीनों के विरुद्ध पुलिस थाना शाहपुर में धारा 21, 25, 29-61-85 स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं