रसातल में गई सुक्खू सरकार की लोकप्रियता : जयराम ठाकुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

रसातल में गई सुक्खू सरकार की लोकप्रियता : जयराम ठाकुर

रसातल में गई सुक्खू सरकार की लोकप्रियता : जयराम ठाकुर

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष बोले, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अब कांग्रेस पार्टी हाईकमान भी नहीं लेता सीरियस

-कसा तंज : एक तरफ़ इनकी सरकार तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर मंडी में रैली करने जा रही है वहीं दूसरी ओर इनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बना ली है दूरियां


मंडी 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अब कांग्रेस पार्टी हाईकमान भी सीरियस नहीं लेता है। एक तरफ़ इनकी सरकार तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर मंडी में रैली करने जा रही है वहीं दूसरी ओर इनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने दूरियां बना ली है। ये दर्शाता है कि इनका हाईकमान इनकी कार्यप्रणाली से खुश नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के थुनाग में ये बात करते हुए कहा कि झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता में आई इस सरकार की लोकप्रियता रसातल में जा चुकी है। अब न तो जनता को ये सरकार पसंद आ रही है और न कांग्रेस हाईकमान इनके कामकाज से खुश है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मंडी में इन्होंने आपदा राहत वितरण के लिए कार्यक्रम रखा लेकिन इनके खास निमंत्रण पर भी गांधी परिवार नहीं आया जबकि दूसरे ही दिन शाम को छुटियां मनाने अपनी बहन के घर राहुल गांधी शिमला जरूर पहुंच गए। ये दिखाता है कि इनके आला नेता इनको गंभीरता से लेते ही नहीं हैं। इस बार भी खूब ज़ोर मुख्यमंत्री लगा रहे थे लेकिन फिर भी इनके शीर्ष नेताओं ने आना उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि एक पार्टी के लिए ये कितनी शर्म की बात है कि अपनी सरकार होने के बाबजूद इनके नेता यहां आना नहीं चाहते। आपदा के दौरान भी इनके नेताओं ने ऐसी ही दूरियां प्रभावित जनता से बनाई। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता सुख भोगने में विश्वास करती है जबकि भाजपा जनसेवा का माध्यम मानती है। मुख्यमंत्री आज किसी एक योजना का नाम बताएं जो इन्होंने शुरू की हो और जनता उससे खुश हो। दुर्भाग्य से ये न शुरू कर पाए और न जनता खुश है। इन्होंने आते ही जनता की मांग पर हमारे द्वारा खोले गए सरकारी संस्थान ही बंद करवाए और खुद कोई खोल ही नहीं पा रहे। हमारे समय में शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को इन्होंने बंद किया और कुछ को बजट देना ही बंद कर दिया ताकि जनता को इनके लाभ से दूर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कहा था हम हर साल 1 लाख सरकारी नौकरी देंगे लेकिन तीन साल बाद भी मुश्किल से 10 हज़ार लोगों को भी रोजगार नहीं दे पाए। उल्टा इन्होंने आउटसोर्स पर रखे हजारों कर्मचारी ही हटा दिये। सरकारी और पक्की नौकरी देने का वादा करने वाले अब अपनी पार्टी के नेताओं की एजेंसियां बनाकर आउटसोर्स की नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से उगाहियां कर रहे हैं। 18 वर्ष से अधिक प्रदेश की हर महिला को 1500 प्रतिमाह देने के नाम पर वोट बटोरे और मात्र 35 हज़ार महिलाओं को ही ये राशि देकर शेष लाखों महिलाओं के साथ धोखा किया। 300 यूनिट फ्री बिजली देने के बजाए अब भारी भरकम बिल थमाये जा रहे हैं, 2 रुपए किलो के हिसाब से गोबर खरीदका वादा किया और अब गारंटी पर बात नहीं करते, गाय का दूध 80 और भैंस का 100 रुपए लीटर करने का एलान किया लेकिन इसे भी पूरा नहीं किया। इस तरह झूठ बोलकर इन्होंने सत्ता तो हासिल कर ली लेकिन अपनी ही दी गारंटियों के अब पूरा न कर पाने से इनकी लोकप्रियता खत्म हो चुकी है। जनता आज भी भाजपा के समय शुरू की गृहणी सुविधा योजना, सहारा, हिम केअर और शगुन जैसी योजनाओं को याद कर रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र से मिल रही वित्तिय मदद पर भी रोज इनके नेता और मंत्री झूठ बोल रहे हैं कि कोई मदद नहीं मिली जबकि 2023 से अब तक करीब 6 हज़ार करोड़ रुपए की मदद विभिन्न मदों में आपदा प्रबंधन के लिए मिल चुकी है। करीब 12 हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिले हैं लेकिन उसकी राशि भी ये अपनी बताकर प्रति बेघर परिवार को सात लाख देने का दम भर रहे हैं जबकि इसकी आधे से ज्यादा राशि तो इसमें केंद्र दे रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिये और जनता के बीच झूठ नहीं बोलना चाहिये। 


 जंजैहली में आयोजित हिन्दू सम्मेलन में की शिरकत


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हिंदू सम्मेलन समिति, जंजैहली मंडल द्वारा आयोजित हिंदू सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सदैव राष्ट्रभक्ति, सेवा और संस्कारों के उत्थान के पथ पर अग्रसर रहा है। समाज को संगठित करने और राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने की उनकी कार्यशैली प्रेरणास्रोत है। श्रद्धा और गर्व के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्षों की इस ऐतिहासिक यात्रा को हर भारतीय नमन कर रहा है। आई

कोई टिप्पणी नहीं