गांधी ग्राउंड की सुंदरता पर मंडराया खतरा: पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने जताई कड़ी आपत्ति - Smachar

Header Ads

Breaking News

गांधी ग्राउंड की सुंदरता पर मंडराया खतरा: पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने जताई कड़ी आपत्ति

 गांधी ग्राउंड की सुंदरता पर मंडराया खतरा: पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने जताई कड़ी आपत्ति


पालमपुर शहर के वीच में यही एक जगह वची थी अव यहाँ भी आगे कंक्रीट का भवन खड़ा हो जाने से गांधी ग्राउंड की खूबसूरती एवं अस्तित्व पड़ जाएगा खतरे में :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ......

यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा पालमपुर शहर के वीच , गांधी ग्राउंड के आगे एवं ओल्ड वस स्टैण्ड परिसर स्थित यही एक शहर का सुन्दर स्थल खुला बचा था। अव यह भी कंक्रीट भवन की चपेट में आ जाएगा । पूर्व विधायक ने कहा इस परिसर में अपनी जीविका कमा रहे टैक्सी , ऑटो आप्रेटर व दुकानदार भले ही सत्ता के खोफ , भय , डर व ताकत के आगे कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। लेकिन अन्दर ही अन्दर शहर का अधिकांश व्यापारी वर्ग भी दवी जुवान में विधायक द्वारा लिए इस निर्णय की कड़ी आलोचना कर रहा है। पूर्व विधायक ने कहा इसी प्रस्तावित कंक्रीट भवन की छत पर जिस पर्यटक स्वागत एवं सुविधा कक्ष का जो ढिढोंरा पीटा जा रहा है। अव आधुनिक फोर लाइन युग में कोन सा पर्यटक यहां आकर जानकारी हासिल करेगा । वास्तव में ये पर्यटक स्वागत एवं सुविधा कक्ष राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित पालमपुर नगर निगम के प्रवेश द्वार माउंट कारमेल स्कूल व अन्तिम छोर वनूरी पेट्रोल पम्प के पास जवकि राज्य राज मार्ग स्थित चिम्वलहार नजदीक बुडडा मल कैसल के नजदीक बनने चाहिए । पूर्व विधायक ने खेद प्रकट करते हुए कहा हिमाचल गठन के उपरान्त एक दशक को छोड़कर बुटेल परिवार ही पालमपुर का राज पाठ संभाले हुए है लेकिन विजन विहीन होने के कारण यह परिवार पालमपुर के विकास का नक्सा नहीं बदल पाया । पूर्व विधायक ने कहा यही नहीं यह कितना विचित्र निर्णय है मिनी सचिवालय के निकट अनेकों गतिविधियों के आकर्षण के केन्द्र इस गांधी ग्राउंड के सौन्दर्य एवं अस्तित्व को माननीय विधायक का यह ड्रीम प्रोजेक्ट आगे कंक्रीट के भवन से इसकी सूरत बिगाड़ करके रख देगा ।

कोई टिप्पणी नहीं