कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद डॉक्टर भारद्वाज ने नोट पर क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग उद्योग की स्थापना का आग्रह भारत सरकार से किया
कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद डॉक्टर भारद्वाज ने नोट पर क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग उद्योग की स्थापना का आग्रह भारत सरकार से किया
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने आज लोकसभा में संबंधित विभाग के केंद्रीय मंत्री से अपने संसदीय क्षेत्र कांगड़ा जिले में नूरपुर क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग उद्योग की स्थापना के सरकार का ध्यान आकर्षित कराया l इस अवसर पर कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा का नूरपुर क्षेत्र बागबान बहुल क्षेत्र है यहां आम किंन्नू लीची और अमरुद जैसे फलों की अत्यधिक पैदावार होती हैl नूरपुर क्षेत्र में ऑफ सीजन में भी आम की अच्छी फसल होती है एक आंकड़े के अनुसार आम लीची और अमरुद फलों का सर्वाधिक उत्पादक जिला कांगड़ासे संबंधित तथा सर्वाधिक क्षेत्र फल में फसल उगाने वाला जिला हैl इसमें नूरपुर नगर की बहुत अहम भूमिका है l उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना नूरपुर क्षेत्र में किए जाने से बागबानो के उत्पादन को अधिक मूल्य मिलेगा निश्चित रूप से अगर बागबानो फसलों को प्रोसेस करने का अवसर मिल जाए तो मुनाफा अधिक होगा किसानो की तरक्की भी तभी संभव है जब उन्हें अपनी फसल का सही दाम मिलेl उन्होंने इतना नहीं इस क्षेत्र में बेरोजगारों को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करबाने मे भी इस संयंत्र के माध्यम से भी मदद मिलेगीl ऐसे में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की नूरपुर क्षेत्र में स्थापना आज के दौर मे का एक बड़ा स्रोत होगा l इस मामले में संबंधित विभाग के केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि काँगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र मेरा अपना संसदीय क्षेत्र हैl इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा चंबा सभा कांगड़ा चंबा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं ने अपना वोट लोकसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम पर डालकर मुझे हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक लीड से विजय घोषित करवा कर सांसद बनाया हैl इसलिए मेरा फर्ज बनता है कि मैं अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की सेवा धरातल पर कर सकूंl भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि कृपया करके मेरे संसदीय क्षेत्र के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में इस उद्योग की स्वीकृति प्रदान की जाएl नूरपुर विधानसभा क्षेत्र एक केंद्रीय स्थल है जिसका लाभ चंबा के बागबान भी उठा सकते है l नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से सत्ता इंदौरा विधानसभा क्षेत्र भी बागवानी के क्षेत्र में सर्वप्रिय है जहां पर सर्दियों के मौसम में संतरा व किंन्नू बागवानों के रोजगार का साधन हैl


कोई टिप्पणी नहीं