जनरल हाउस में दी प्रशासक ने जानकारी 18 दिसंबर से पहले होंगे होटल एसोसिएशन के चुनाव ।
जनरल हाउस में दी प्रशासक ने जानकारी 18 दिसंबर से पहले होंगे होटल एसोसिएशन के चुनाव । दो दिन में जारी होगी मतदाताओं की सूची
मनाली : ओम बौद्ध /
मनाली में लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी होटल एसोसिएशन के चुनाव अब होने जा रहे है। आज अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान में मनाली प्रशासन द्वारा वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लगभग सौ सदस्यों ने भाग लिया। दर्जन से अधिक सदस्यों ने प्रशासक एवं तहसीलदार अनिल राणा के समक्ष अपने अपने विचार रखे। एसोसिएशन के सदस्यों को प्रशासक अनिल राणा ने बताया कि होटल एसोसिएशन के चुनाव 18 दिसंबर से पहले होंगे। चुनाव की तिथि जल्द तय होगी। उन्होंने सदस्यों को अवगत करवाया कि उपायुक्त कुल्लू
के आदेशानुसार चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने चुनाव कब होने है, कैसे होने है, कौन कौन वोट दे सकता है जैसे महत्वपूर्ण विषय पर सदस्यों को जानकारी दी। जनरल हाउस की बैठक आयोजित करने के बाद प्रशासक अनिल राणा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि होटल एसोसिएशन के
चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सूची तैयार की जा रही है। जिन सदस्यों का वार्षिक शुल्क नहीं आया है वो शुक्रवार दो बजे तक अपना शुल्क जमा कर सकते है। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदाताओं की सूची तैयार की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 516 सदस्यों ने वार्षिक शुल्क जमा किया है जिसके चलते वो वोट देने का अधिकार रखते हैं जबकि 189 सदस्यों का शुल्क अभी जमा होना है। 189 में जितने भी सदस्य 12 दिसंबर शाम तीन बजे तक अपना शुल्क जमा करेंगे उन्हें ही वोट देने का अधिकार होगा। अगर सभी सदस्य शुल्क जमा के देते है तो एसोसिएशन के चुनाव में वोट देने वालों की संख्या 705 हो जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं