15 साल की उम्र में शादीशुदा आदमी से हुआ प्यार इस एक्ट्रेस को - Smachar

Header Ads

Breaking News

15 साल की उम्र में शादीशुदा आदमी से हुआ प्यार इस एक्ट्रेस को

 15 साल की उम्र में शादीशुदा आदमी से हुआ प्यार इस एक्ट्रेस को 



टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सीमा थिएटर आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं | साथ ही 'ए सुटेबल ब्राइड' प्ले में एक्ट्रेस ने लाइव 12 डिफ्रेंट रोल्स किए थे | अपने करियर में सीमा कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुकी हैं| हालांकि सीमा कपूर ने हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा दबाकर ही रखा है| प्रोफेशनल लाइफ में भले ही सीमा ने मुकाम हासिल किया हो लेकिन सीमा की पर्सनल लाइफ काफी खराब रही हैं|अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए|

सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात की| सीमा कपूर ने खुलासा किया कि 15 साल की उम्र में उन्हें एक 35 साल के आदमी से प्यार हो गया, जो शादीशुदा था, हालांकि शुरू में उन्हें नहीं पता था कि वह शादीशुदा है| एक बार जब उन्हें उस आदमी की शादी के बारे में पता चला तो उस शख्स ने कहा कि वह जल्द ही अपनी वाइफ से तलाक ले रहा है| लेकिन जब हालात बिगड़ गए तो सीमा ने सुसाइड करने तक का फैसला कर लिया था| एक्ट्रेस ने बताया कि, 'मेरी मां मुझे और मेरे भाई-बहनों को बहुत ज्यादा टॉर्चर करती थीं| स्कूल जाते समय हमें मारना मैं अपनी लाइफ में बहुत ज्यादा दर्द से गुजरी हूं|' जब सीमा महज 6 साल की थीं, तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे| अपने परिवार के बारे में बात करते हुए सीमा ने बताया कि उनकी मां बहुत अमीर परिवार से थीं और घमंडी थीं | सीमा को उनकी मां ने कई बार पीटा था क्योंकि सीमा ने उन्हें बताया था कि वह एक्ट्रेस बनना चाहती थी| कुछ समय बाद सीमा ने अपने पिता को बुलाया और अपनी मां के बुरे बर्ताव के कारण अपने पापा के साथ रहने का फैसला किया |

कोई टिप्पणी नहीं