पालमपुर, महिला भूली अपने बच्चे की तकरीबन 20 हजार की दवाईयां, लिफ्ट ली थी गाड़ी में - Smachar

Header Ads

Breaking News

पालमपुर, महिला भूली अपने बच्चे की तकरीबन 20 हजार की दवाईयां, लिफ्ट ली थी गाड़ी में

पालमपुर, महिला भूली अपने बच्चे की तकरीबन 20 हजार की दवाईयां, लिफ्ट ली थी गाड़ी में 

( पालमपुर केवल कृष्ण शर्मा )

आज सुबह लुधियाना में नौकरी करने वाला बैजनाथ का युवक ड्यूटी करने के लिए लुधियाना जा रहा था तो राजपुर से कालू की हट्टी तक बच्चे संग महिला ने लिफ्ट ली और गाड़ी से उतरती बार महिला अपनी दवाईयां भूल गई । इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें तांकि उस महिला तक युवक का फोन नंबर पहुंच सके और तकरीबन 20 हजार की महत्वपूर्ण दवाईयां उस महिला को प्राप्त हो सकें। आपको बता दें कि महिला ने आगे राजपुर बाईपास से पंचरुखी तक टैक्सी में जाना था। यह दवाइयां हार्मोन रिलेटेड दवाइयां हैं। अगर कोई ऐसे परिवार को जानता है। जिनका बेटा बीमार है। और यह दवाइयां लेता है वहां मुझे इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

8219552375 (अंशुमान सयाल)

कोई टिप्पणी नहीं