चिलकाना के गॉव ग्याजुदिनपुर में मारपिट का वीडियो सोशल मिडिया पर हुआ वायरल, पीड़ित पंहुचा थाने - Smachar

Header Ads

Breaking News

चिलकाना के गॉव ग्याजुदिनपुर में मारपिट का वीडियो सोशल मिडिया पर हुआ वायरल, पीड़ित पंहुचा थाने

चिलकाना के गॉव ग्याजुदिनपुर में मारपिट का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल-पीड़ित पंहुचा थाने



सहारनपुर : चिलकाना क्षेत्र के गॉव ग्याजुदिनपुर में एक युवक के साथ कुछ लोगों  द्वारा मारपीट की जा रही है | जिसका एक वीडियो सोशल मिडिया पर हो रहा है वायरल | मारपीट के दौरान कुछ महिलाएं भी वीडियो में युवक को छुड़ाने का प्रयास कर रही | मारपीट करने वाला दबंग युवक किसी की परवाह नहीं कर रहा है | वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई | वहीं  थाना प्रभारी कपिल देव ने बताया कि मारपीट करने वालो में से एक युवक को हिरासत में लिया गया हैं | पूरे मामले की छानबीन चल रही है |

कोई टिप्पणी नहीं