पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने 1.686 किलोग्राम चरस/ कैनाविस की बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने 1.686 किलोग्राम चरस/ कैनाविस की बरामद

पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने 1.686 किलोग्राम चरस/ कैनाविस की बरामद  



कुल्लू : 16 दिसम्बर 2024 को पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने डोहलूनाला में गश्त के दौरान कृष्ण (20 वर्ष) पुत्र ठाकुर दास निवासी गांव कालंग डाकघर शालंग तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से 1.686 किलोग्राम चरस/ कैनाविस बरामद की है । उपरोक्त आरोपी कृष्ण के विरुद्ध पुलिस थाना पतलीकुहल में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण ज़ारी है । 

कोई टिप्पणी नहीं