कांगड़ा पुलिस ने वीरता में रिहायशी मकान से बरामद किया 14.03 ग्राम चिट्टा - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांगड़ा पुलिस ने वीरता में रिहायशी मकान से बरामद किया 14.03 ग्राम चिट्टा

कांगड़ा पुलिस ने वीरता में रिहायशी मकान से बरामद किया 14.03 ग्राम चिट्टा

शाहपुर (जनक पटियाल):- जिला पुलिस काँगड़ा द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस थाना काँगड़ा की पुलिस टीम ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर बीरता में एक घर मे दविश दी। जिसमें तलाशी के दौरान चिट्टा वरामद किया गया है। 

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने बीती रात वीरता निवासी तिलक राज पुत्र स्व अमर सिंह निवासी गांव वीरता डा. घुरकड़ी तह. व जिला काँगड़ा के रिहायशी मकान से 14.03 ग्रांम चिट्टा बरामद किया है। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि यदि आपके आस पड़ोस में कोई नशे का कारोबार करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें।आपकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी।नशे के खिलाफ़ इस अभियान में पुलिस का साथ दें।

कोई टिप्पणी नहीं