इंस्टाग्राम दोस्ती बनी अभिशाप: ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ गैंगरेप और ब्लैकमेल - Smachar

Header Ads

Breaking News

इंस्टाग्राम दोस्ती बनी अभिशाप: ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ गैंगरेप और ब्लैकमेल

इंस्टाग्राम दोस्ती बनी अभिशाप: ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ गैंगरेप और ब्लैकमेल 

भिंड/ग्वालियर : सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती का इतना खौफनाक अंजाम होगा, यह भिंड जिले की एक ब्यूटी पार्लर संचालिका ने सपने में भी नहीं सोचा था। इंस्टाग्राम पर बने एक रिश्ते ने न सिर्फ उसकी जिंदगी को झकझोर दिया बल्कि उसके सम्मान और आत्मसम्मान पर भी गहरी चोट पहुंचाई। आरोपी पहले प्यार का झांसा देते रहे, फिर कारोबार बढ़ाने का लालच दिखाकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद महिला के साथ दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। यही नहीं, आरोपियों ने उसके फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की।

इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती

पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला भिंड जिले की रहने वाली है और ब्यूटी पार्लर चलाती है। करीब पांच महीने पहले उसकी इंस्टाग्राम पर पहचान भिंड मेहगांव निवासी राज जाटव से हुई। धीरे-धीरे बातचीत गहरी होती गई और महिला ने अपना मोबाइल नंबर भी राज को दे दिया। मुलाकातें बढ़ाने के लिए राज ने महिला की बस्ती में ही किराए पर कमरा ले लिया, जहां दोनों अक्सर मिलते थे।

कारोबार बढ़ाने के सपने का लालच

महिला ने पुलिस को बताया कि राज ने उसे भरोसा दिलाया कि ग्वालियर में उसका ब्यूटी पार्लर और बेहतर तरीके से चल सकता है। कारोबार को विस्तार देने का लालच देकर उसने महिला को फरेब में लिया। महिला ने राज पर भरोसा जताया और उसे एक बाइक भी दिलवाई, जिसके लिए 20,500 रुपये डाउन पेमेंट उसने ही किए और किस्तें भी चुकाती रही।

ग्वालियर ले जाकर दुष्कर्म

15 जुलाई को राज अपने फुफेरे भाई शिवम के साथ महिला का गृहस्थी और पार्लर का सामान गाड़ी में भरकर ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर लेकर आया। यहां उन्होंने महिला को एक कमरे में ठहराया। उसी रात राज ने उसके साथ दुष्कर्म किया। छह दिन बाद, राज और शिवम दोनों ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपियों ने महिला की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिए, जिससे बाद में उसे धमकाया गया।

किसी तरह निकली आरोपियों के चंगुल से

महिला ने साहस जुटाकर अपनी आपबीती पति और ससुराल वालों को बताई। इसके बाद किसी तरह वह आरोपियों के चंगुल से निकल पाई और भिंड पुलिस के पास पहुंची। महिला की शिकायत पर भिंड पुलिस ने गैंगरेप का केस दर्ज किया। लेकिन चूंकि वारदात ग्वालियर जिले के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में हुई थी, इसलिए केस डायरी ग्वालियर पुलिस को सौंप दी गई।

पुलिस की जांच जारी

अब महाराजपुरा थाना पुलिस ने केस डायरी अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। महिला ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए।

कोई टिप्पणी नहीं