ज्वाली कुठेड़ मार्ग के बेह मेहसकर पर भारी भूस्खलन से मार्ग पर गिरे पेड़ मार्ग हुआ अबरुद्ध,
ज्वाली कुठेड़ मार्ग के बेह मेहसकर पर भारी भूस्खलन से मार्ग पर गिरे पेड़ मार्ग हुआ अबरुद्ध,
लोक निर्माण बिभाग जवाली नें बड़ी मशकत के बाद खोला रास्ता
ज्वाली हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात के चलते जगह जगह भूस्खलन होने से रास्ते बंद हो गए हैं वहीं लोक निर्माण विभाग जगह-जगह रास्तों को खोलने के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं वही जिला कांगड़ा के ज्वाली में जवाली कुठेड़ मार्ग पर लगातार मूसलाधार बारिश होने से भूस्खलन होने के कारण पेड़ मार्ग पर गिर रहे हैं जिससे जवाली कुठेड़ मार्ग अवरुद्ध हो गया है तथा मार्ग में हर आने जाने वाले छोटे बड़े बाहन चालकों को भारी पेरशानी का सामना करना पड़ा|
स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग को इसकी सूचना दी तथा सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग बारिश के बीच मार्ग में पड़े पेड़ों को काटकर एक तरफ करने पर मार्ग को बहाल किया गया| इसके दौरान वाहन चालकों को राहत की सांस मिली और हर बाहन चालक रास्ते में खड़ा अपने गंतव्य तक पहुंचा |
इसके बारे में वन विभाग जवाली के आर ओ आशीष कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की बारिश रुकनें के दौरान काटे गए पेड़ों को हिरासत में ले लिया जाएगा |
कोई टिप्पणी नहीं